प्रमुख संवाददाता अजहर उद्दीन थरियांव फतेहपुर। थाना क्षेत्र के भारतपुर मोड़ के प्रयागराज नेशनल हाइवे में टेक्सारी बुजुर्ग गांव निवासी जितेंद्र पुत्र गौरी शंकर लोधी बाइक से अपने घर जा रहा था तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। जिससे युवक कि मौके पर ही मौत हो।मृतक जितेंद्र कि सादी कई साल पहले हुई थी। मृतक कि एक लड़की है। मृतक के तीन भाई है। मृतक दूसरे नंबर का है।मृतक के बड़े भाई का नाम बाबू सिंह वही सबसे छोटे भाई का नाम गोरेलाल नाम है।मृतक किसानी का कार्य करता और साथ में बिजली बनाने का भी काम करता था।