कैबिनेट मंत्री की पत्नी सीमा सचान ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर दिया आरोपियों पर कार्रवाई का दिया आश्वासन

0
92

संवाददाता घाटमपुर कानपुर।नौरंगा के एक गेस्ट हाउस में आयोजित शादी समारोह में गोपाल सचान ने अपने साथियों के साथ गेस्ट हाउस में घुसकर कई राउंड फायरिंग की थी। जिससे गोलियों के छर्रे लगने से सात लोग घायल हुए थे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर गोपाल सचान सहित तीन नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने एक आरोपी हिमांशु सचान को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। देर शाम उत्तर प्रदेश सरकार के एमएसएमई कैबिनेट मंत्री राकेश सचान की पत्नी सीमा सचान कुआंखेड़ा गांव पहुंच कर पीड़ित परिवारीजनों से मिलकर घटना की जानकारी को समझा जिसके बाद उन्होंने पीड़ित परिजनों को आश्वासन दिया है। घटना से अक्रोशित ग्रामीणों ने विरोध कर आरोप लगाया है, कि एडीसीपी अंकिता शर्मा ने उनसे 24 घंटे का समय मांगा था, लेकिन 48 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। पुलिस आरोपियों को पकड़ नही पा रही है। जिसको लेकर ग्रामीणों में खासी नाराजगी है।पुलिस की गठित टीमो ने 8 घंटे में 25 जगहों पर दबिश दी है लेकिन आरोपी पुलिस के हाथ नही लगे।

घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों की तलाश में पुलिस की छ: टीमें लगातार दबिश दे रही है। पुलिस की टीमें अब तक लगभग 25 जगहों पर दबिश दे चुकी है। लेकिन आरोपी अभी तक पुलिस के हाथ नही लगे है। पुलिस टीमें आरोपियों की तलाश गहनता से जुटी है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here