संवाददाता घाटमपुर कानपुर। साढ़ थाना क्षेत्र के कर्चुलीपुर गांव निवासी श्याम बिहारी उर्फ छोटेलाल 36 भीतरगांव निवासी मौसी दुल्ली के यहां पर रह रहा था। मौसी ने श्याम बिहारी को गोद लिया था। श्याम बिहारी सटरिंग का काम करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। घर पर पत्नी सुनीता अपने एक 5 वर्षीय बेटा आदित्य और चार बेटियों 15 वर्षीय रोशनी, 12 वर्षीय रश्मि, 10 वर्षीय काजल,7 वर्षीय आरती के साथ घर पर रहती है। गुरुवार सुबह युवक घर से काम पर जाने के लिए निकला था। युवक ने गांव के किनारे स्थित पेड़ में फांसी लगाकर जान दे दी। ग्रामीणों ने युवक का शव पेड़ पर लटकता देख पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची साढ़ पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल पर जांच पड़ताल कराने के साथ युवक के शव को पी एम के लिए भेजा है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। साढ़ थाना के कार्यवाहक प्रभारी ब्रजेश कुमार ने बताया कि युवक के शव को पी एम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

परिजनो ने बताया कि युवक बीते कुछ दिनों से किसी बात को लेकर परेशान रहता था। परिजनों ने कई बार युवक से परेशानी की वजह पूछने की कोशिश की पर युवक ने परेशानी की बात नही बताई। युवक की मौत के बाद इस दुःखद घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।