कानपुर-सागर हाइवे पर रूट डायवर्जन: घाटमपुर पहुंचअधिकारियों ने किया सघन निरीक्षण, हमीरपुर, कबरई से भारी वाहनों को डायवर्ट करने की तैयारी

0
100

संवाददाता घाटमपुर कानपुर। चौराहे से मेट्रो के साथ एलिवेटेड हाइवे निर्माण कार्य के चलते रूट डायवर्ट किया गया था। गुरुवार देर शाम अधिकारियो ने पहुंच कर निरीक्षण किया,घाटमपुर चौराहे का ट्रैफिक लोड कम करने को लेकर अधिकारियों ने हमीरपुर, कबरई और महोबा से रूट डायवर्ट के लिए प्लान तैयार कर रहे है। जिससे घाटमपुर चौराहे पर ट्रैफिक का लोड कम किया जा सके। बीते दिनों नौबस्ता में मेट्रो के साथ एलिवेटेड हाइवे निर्माण के चलते कानपुर-सागर हाइवे पर स्थित घाटमपुर चौराहे से ट्रैफिक का रूट डायवर्जन किया गया था। घाटमपुर चौराहे से लखनऊ जाने वाले भारी वाहनों को फतेहपुर की ओर भेजा जा रहा है। कानपुर और उन्नाव जाने वाले वाहनों को नौबस्ता की ओर भेजा जा रहा है। यहां पर ट्रैफिक का रूट डायवर्ट होने के बाद भी नौबस्ता घाटमपुर,सजेती में ट्रैफिक का लोड अधिक होने के चलते जाम के हालात शुरू हो जाते हैं और आम जनमानस को दिक्कत का सामना करना पड़ता है। आय दिन की जाम झंझट को संज्ञान में लेकर गुरुवार देर शाम घाटमपुर पहुंचे कानपुर ज्वाइंट सीपी हरीशचंद्र, कानपुर डीसीपी ट्रैफिक आरती सिंह, कानपुर डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार, कानपुर एडीसीपी ट्रैफिक शिवा सिंह, घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार सिंह ने चौराहे स्थित ओवरब्रिज पहुंचकर निरीक्षण किया, इसके साथ ही पुलिस कर्मियों को रूट डायवर्जन प्लान का सख्ती के साथ पालन कराने के सख्त निर्देश दिए हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here