संवाददाता वैभव गुप्ता कानपुर। निराला नगर स्थित हनुमान मंदिर में बुधवार को हो रहे अवैध निर्माण पर उधर से गुजर रहीं महापौर प्रमिला पांडेय की निगाह पड़ी और वह भड़क गईं। प्रमिला पांडेय ने मंदिर के नाम पर हो रहे अवैध निर्माण को तोड़ने के आदेश दिए। मौके पर नगर निगम के अधिकारी अवैध निर्माण को तोड़ने पहुंचे तो लोगों ने हंगामा कर दिया। कड़े विरोध के कारण नगर निगम का प्रवर्तन अमला लौट गया।लोग बोले मंदिर को गिरने नहीं देंगे मंदिर समिति के पदाधिकारी ने बताया कि हनुमान बाबा के ऊपर तिरपाल था। उनके ऊपर छत का निर्माण कराया जा रहा था। मेयर इसको अवैध निर्माण बता रही हैं। अगर उनको आपत्ति है कि निर्माण नहीं होना चाहिए तो बता दें कितना हिस्सा तोड़ा जाए। लेकिन पूरे मंदिर को किसी भी सूरत में गिरने नहीं दिया जाएगा।
महापौर ने बताया कि मंदिर के आसपास निर्माण कराया जा रहा था। नीचे निर्माण कराकर पहली मंजिल पर बाथरूम आदि बनाए जा रहे थे। उन्होंने अवैध 2 निर्माण की जांच करने को अधिकारियों से कहा है।