हिमांशु मिश्रा कानपुर। सरसौल विकासखंड स्थित श्री लोक पालेश्वर महादेव मंदिर (सरसौल) में ब्रह्मलीन पं. श्याम सुन्दर शुक्ल (वैद्य) एवं ब्रह्मलीन पूर्वजों कि याद में गया उपरांत ब्रह्मभोज का आयोजन हुआ ब्रह्मभोज कार्यक्रम के दौरान सरसौल विकाश खंड के सभी गांवों से भारी संख्या में लोग उपस्थित रहें एवं प्रसाद ग्रहण किया, कार्यक्रम प्रभा शुक्ला पत्नी स्मार्तिशेष गिरजा शंकर शुक्ला, करूणा शंकर शुक्ला द्वारा किया गया
ब्रह्मभोज आयोजन के दौरान पनकी मंदिर महंत रामदास, और सिद्धनाथघाट महंत अरुणपुरी चैतन्य महाराज एवं लोधेश्वर महंत शादरापूरी महाराज, ने पधार कर भगवान को भोग लगाया एवं प्रसाद वितरण आरंभ किया वही सरसौल गजानन कमेटी गुड्डू शुक्ला, पिंटू शुक्ला, दीपिका शुक्ला, प्रिया शुक्ला, मीरा शुक्ला,कमलापति द्विवेदी , बाबुल तिवारी, जय प्रकाश अवस्थी, मुन्ना अवस्थी, एवं समस्त शुक्ला परिवार के द्वारा श्री हरि कृपा एवं पितरों के आशीर्वाद से ब्रह्मभोज संपन्न हुआ।