थाना सजेती में पीस कमेटी की बैठक संपन्न

0
124

संवाददाता घाटमपुर कानपुर।बुधवार 13 मार्च समय दोपहर 12 बजे से थाना सजेती में इंस्पेक्टर ब्रजमोहन सिंह की अध्यक्षता में आगामी होली त्योहार व लोकसभा चुनाव को लेकर क्षेत्रीय प्रधान, क्षेत्र पंचायत,सदस्य जिला पंचायत सदस्य संभ्रांत गणमान्यों को थाने में बुलाकर बैठक संपन्न कराई जिसमे आगामी होली त्योहार में शराब पीकर लड़ाई झगड़ा हुड़दंग ,चुनावी वाद विवादों से बचने की अपील करते हुए एक स्वच्छ भारतीय संस्कृति का अदम्य साहस रखने वाले भारतीय होने का गौरव हासिल करने के लिए कानून व्यवस्था बनाए रखने की सबसे बड़ी देश की सहायता है। इसके लिए बैठक में आए सभी गणमान्यों से सुझाव साझा किए जिसमें क्षेत्रीय प्रधानों ने कहा कि त्योहार के पहले क्षेत्र के सभी गांवों में वाहन से पुलिस स्टाफ के साथ लाउडिस्पीकर से शराब पीकर हुड़दंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की अपील के लिए कहा गया तो इंस्पेक्टर ने बात को ध्यान में रखते प्रधानों की सलाह मानकर गांवों में अपील व्यवस्था के लिए सभी चौकी हल्का प्रभारियों से संबंधित गांवों के लिए जाने को कहा है साथ ही बताया कि किसी भी गांव में अवैध शराब बिकने पर तत्काल हमारे मो. नंबर सूचित करें। और अफवाहों से बचें और बच्चों को भी दूर रखें।

बैठक में सभी चौकी प्रभारी हल्का इंचार्ज सहित क्षेत्रीय सदस्य जिला पंचायत शिवनाथ निषाद, पूर्व जिला पंचायत सदस्य कुक्कू सचान, झब्बू, रिंकल सचान, रिंकू पांडेय, उर्मिला सोनकर, अमित सचान, अनूप शर्मा, रणवीर सचान अखिलेश प्रधान,शिव बरदानी गया प्रसाद, महावीर निषाद सहित सैकड़ों गणमान्य मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here