संवाददाता घाटमपुर कानपुर।सजेती थाना क्षेत्र के असगहा गांव के मजरा बिलगवा निवासी शनि सोनकर पुत्र प्रेम सोनकर ने बताया कि बुधवार सुबह 10 बजे भाई सोनू उर्फ करन अविवाहित घर से नाश्ता करके गांव के ही संजय पुत्र हजारी के साथ निकल गया है लगभग 1 बजे संजय को शनि फिर मिला तो शनि ने संजय से सोनू के लिए पूछा कि सोनू कहां है तो संजय ने बताया हमें नहीं पता तब शनि अपने दूसरे न. के भाई की तलाश के लिए भेजा तो देखा कि सोनू उर्फ करन का शव धीरपुर गांव निवासी राधेश्याम संखवार के खेत की मेड़ के पास बबूल के नीचे पड़ा मिला भाई का शव देखते ही सुमित के होश उड़ गए भागते हुए सुमित घर पहुंच कर परिजनों को बताया मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को सूचना दी मौके पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।

वहीं मृतक के बड़े भाई शनि ने गांव के ही संजय पुत्र हजारी के खिलाफ हत्या का आरोप लगा रहे हैं शनि ने बताया कि बीते 2 फरवरी को गांव में जय सिंह की बिटिया की शादी में मामूली कहा सुनी में संजय ने सोनू को जान से मारने की धमकी दी थी। और संजय हमेशा मृतक सोनू के साथ रहता था लेकिन घटना के बाद मौके से फरार है।

घटना स्थल पर मौके पर मृतक का काले रंग का पैंट अलग पड़ा हुआ था केवल कत्थई कच्छा पहने हुए था पास में ही एक सैंपू का व तेल का पाउच पड़ा मिला है शव में कहीं पर भी चोंट के निशान नहीं है दुःखद घटना से मृतक की माता लीला सहित बहन साधना व मोहिनी का रो रो कर बुरा हाल है।
इंस्पेक्टर ब्रजमोहन सिंह ने बताया कि शव को पी एम के लिए भेजा गया है किसी तरह कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है, पी एम रिपोर्ट के आधार पर वैधानिक कार्यवाही की जायगी।