मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद के ग्राम चंद्रिका खेड़ा, विकास खण्ड फतेहपुर चैरासी में शहीद गुलाब सिंह लोधी जी के स्मारक का लोकार्पण व भव्य मूर्ति का किया अनावरण

0
91

प्रमुख संवाददाता गिरीश चंद्र त्रिपाठी उन्नाव। 13 मार्च 2024मा0 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, श्री योगी आदित्याथ जी द्वारा जनपद उन्नाव के ग्राम चंद्रिका खेड़ा, विकास खण्ड फतेहपुर चैरासी में आजादी के अमर नायक शहीद गुलाब सिंह लोधी जी के स्मारक का लोकार्पण व भव्य मूर्ति का अनावरण तथा जवाहर नवोदय विद्यालय, काली मिट्टी में आयोजित कार्यक्रम में रू0 241.261 करोड़ की लागत की कुल 103 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया गया।

इस मौके पर मा0 मुख्यमंत्री जी ने शहीद गुलाब सिंह लोधी जी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्होंने ग्राम चंद्रिका खेडा के एक सामान्य किसान परिवार में जन्म लेकर देश में अपना नाम रोशन किया है। उन्होंने 1935 में भारत के झंण्डे को लखनऊ के अमीनाबाद में फहराकर देश की आजादी का उद्घोष किया था, आज वह स्थान झण्डा पार्क के नाम से प्रसिद्ध है। आज हम जिस आजादी व लोकतांत्रिक मूल्यों के साथ जीवन यापन कर रहे हैं, यह सब हमारे शहीदों की शहादत का ही परिणाम है। उन्होंने कहा कि स्वाधीनता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आजादी का अमृत महोत्सव पूरे देश में बड़ी भव्यता के साथ आयोजित किया गया है तथा शान से हर घर तिरंगा लहराया गया है। इसी तरह आजादी के शताब्दी वर्ष में हम सब विकसित भारत का आनंद ले रहे होंगे। हम सबका संकल्प 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का है। इसके लिए हम सभी को पंचप्रण की शपथ को अपनाना हेागा। गुलामी के अंशों को समाप्त करना तथा बाॅटने वाली ताकतों से सावधान रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी से करना होगा। भारत ने पिछले 10 वर्ष में मोदी जी के नेतृत्व में कई ऊॅचाइयों को छुआ है। आज भारत दुनियां का नेतृत्व करता दिखायी दे रहा है। अमृत काल में ही, देश पर 200 वर्ष तक शासन करने वाले ब्रिटेन को पछाड कर हम दुनिया की पाॅचवीं सबसे बडी अर्थव्यवस्था बने हैं। विकसित भारत बनाने के लिए हमें चन्द्रिका खेडा जैसे प्रत्येक गांव को विकसित करना होगा। आज के भारत में सुरक्षा, समृद्धि, आजीविका एवं आस्था सभी को सम्मान दिया जा रहा है। आज प्रदेश में हर जगह भयमुक्त वातावरण है, जिसकी वजह से बाहर के उद्यमी यहां बडी मात्रा में निवेश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्नाव पं0 प्र्रताप नारायण मिश्र, सूर्यकान्त त्रिपाठी निराला, हसरत मोहानी, चन्द्रशेखर आजाद आदि की धरती है। क्रांति से लेकर साहित्य की उपासना यहां की मुख्य पहचान है।
मा0 मुख्यमंत्री जी ने जनसभा को सम्बोधित करते हुुए कहा कि सांसद जी द्वारा उन्नाव से बांगरमऊ तक फोरलेन मार्ग निर्माण तथा सातन पासी किले का पुनरोद्धार जो 02 मांगे रखी गयी हैं, उनको पूर्ण करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हर गरीब को योजनाओं का लाभ जैसे राशन की सुविधा, अपना मकान, अपना रोजगार दिलाने की सरकार द्वारा लगातार कोशिश की जा रही है। जल्द ही प्रत्येक परिवार को फैमिली आईडी कार्ड जारी कराएं जाएंगे ताकि शतप्रतिशत लोगों को रोजगार से जोड़ा जा सके। पहले गुंडे माफिया हावी होते थे, आज सब गायब हैं। आज विकास के साथ-साथ विरासत का भी सम्मान हो रहा है। आज रामलला का भव्य मन्दिर तैयार हुआ है, जो हमारी आस्था का केन्द्र बिन्दु है।
कार्यक्रम में जनपद के प्रभारी मंत्री/परिवहन मंत्री उ0प्र0 सरकार, श्री दयाशंकर सिंह, मा0 सांसद डा0 स्वामी सच्चिदानन्द हरि साक्षी जी महराज, जिलापंचायत अध्यक्षा श्रीमती शकुन सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री अवधेश कटियार, मा0 विधायक भगवन्तनगर श्री आशुतोष शुक्ला, मा0 विधायक सदर श्री पंकज गुप्ता, मा0 विधायक बाॅगरमऊ श्री श्रीकान्त कटियार, मा0 विधायक मोहान श्री बृजेश रावत, मा0 विधायक सफीपुर श्री बम्बालाल दिवाकर, मा0 विधायक पुरवा श्री अनिल सिंह, मण्डलायुक्त लखनऊ डाॅ0 रोशन जैकब, जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी, पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ शंकर मीना, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रेम प्रकाश मीणा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति व जिला स्तरीय अधिकारी गण मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here