संवाददाता घाटमपुर,कानपुर।साढ़ थाना क्षेत्र में बीते दिनों रामगंगा नहर में महिला का शव मिला था, अभी पुलिस उसकी करा नही पाई थी, की मंगलवार दोपहर बेहटा बंबा में युवक का शव उतराता मिला है। ग्रामीणों ने पुलिस को शव दिखाई देने की सूचना दी। मौके पर पहुंची भीतरगांव चौकी पुलिस ने लोगों की मदद से शव को बंबा से बाहर निकलवाकर पी एम के लिए भेजा है। पुलिस आसपास ग्राम प्रधानों से युवक के शव की शिनाख्त कराने की कोशिश कर रही है। खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। मंगलवार दोपहर बेहटा बंबा के पास एक युवक का शव बंबा में उतराता हुआ किनारे लग गया। ग्रामीणों ने युवक का शव बंबा के किनारे देखा तो फोनकर साढ़ पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते भीतरगांव चौकी पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से युवक के शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। युवक शरीर में काले रंग का पैंट और जॉकेट पहने हुआ था। युवक के शरीर में कुछ चोंट के निशान भी मिले है। शव पानी में पड़े रहने से फूल गया है। पुलिस अनुमान लगा रही है, कि शव लगभग चार,पांच दिन पुराना है। पुलिस ने युवक की फोटो खींचकर वाट्सएप के जरिए ग्राम प्रधानों को भेजा है। पुलिस शव के शिनाख्त कराने का प्रायस कर रही है। साढ़ थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि युवक के शव की शिनाख्त कराने का प्रायस जारी है। शव को पी एम के लिए भेजा गया है।