सदर कोतवाली क्षेत्र में पीएसी व पुलिस बल के साथ क्षेत्राधिकारी ने किया एरिया डोमिनेशन

0
80

प्रमुख संवाददाता अजहर उद्दीन फ़तेहपुर – आज पुलिस अधीक्षक फतेहपुर उदय शंकर सिंह के निर्देशन में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 व एनआरसी/सीएए कानून पारित होने के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी नगर एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मय समस्त चौकी प्रभारी, कोबरा मोबाइल, पीएसी बल व पर्याप्त पुलिस बल के साथ थाना कोतवाली क्षेत्रार्तगत (बाकरगंज चौराहा से सदर अस्पताल चौराहा से बिंदकी बस स्टॉप से पत्थर कटा चौराहा से पीलू तले से लाल बाजार से चौगलीया से बाकरगंज से ज्वालागंज से कबाड़ी मार्केट से वर्मा चौराहा से हरिहरगंज रेलवे स्टेशन के सामने से शादीपुर चौराहा से नासिर पीर से बुलेट चौराहा से तंबेश्वर चौराहा से पीडब्ल्यूडी तिराहा तक) एरिया डोमिनेशन किया गया तथा निर्भीक एवं स्वतंत्र मतदान करने हेतु लोगों को जागरूक किया गया।

*चांदपुर पुलिस ने मतदाताओं को किया जागरूक*

इसी तरह आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के दृष्टिगत आज प्रभारी निरीक्षक चांदपुर द्वारा मय पुलिस बल एवं सशस्त्र बलों (सीमा सुरक्षा बल) के साथ थाना चांदपुर क्षेत्रांर्तगत (गौरी औरा, रिठवा, दपसौरा, अमौली, केवलापुर , सठिगवां, सरहन बुर्जुग, मवई आदि ) एरिया डोमिनेशन किया गया तथा निर्भीक एवं स्वतंत्र मतदान करने हेतु लोगों को जागरूक किया गया ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here