प्रमुख संवाददाता अजहर उद्दीन धाता फ़तेहपुर। नगर पंचायत धाता क्षेत्र के मजीजगंज वार्ड संख्या 02 (ज्योतिबा बाई फूले नगर ) की सभासद लालमनी देवी पत्नी सोहन लाल पासवान के निधन के बाद सोमवार को नगर पंचायत कार्यालय परिसर में शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें सभी वार्डों के सभासद के अलावा नगर पंचायत के सभी कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों ने शोक सभा में 2 मिनट का मौन रहकर सभासद लालमनी देवी के आत्मा की शांति को हेतु भगवान से प्रार्थना किया। चेयरमैन ने कहा कि सभासद लालमनी देवी को अचानक से बुखार आया उनको पारिवारिक डाक्टर को दिखाया गया लेकिन आराम न मिलने पर उन्हें प्रयागराज के प्राइवेट हास्पिटल में भर्ती कराया गया एक दिन आराम हुआ लेकिन अचानक उनकी हालत बहुत खराब और रविवार को दम तोड़ दी। उनकी मिट्टी नगर पंचायत धाता में उनके निजी भूमि पर किया जाएगा। अधिशाषी अधिकारी अजीत कुमार बागी ने बताया की हमारी नगर पंचायत के सभासद लालमणि देवी का अचानक मृत्यु हो जाना हमारे नगर पंचायत के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है शोक सभा में नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा सरोज, अधिशाषी अधिकारी अजीत कुमार बागी, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि राजू सरोज के अलावा सभासद जयचंद्र सोनकर, मो.कलीम, गुलाब सिंह, लवलेश सोनकर, अजीत चांसलर, रमेश सिंह, दुर्गविजय सिंह, श्री कृष्ण, विपिन सिंह, रजनीश त्रिपाठी सहित कार्यालय के कर्मचारी मनीष पासवान, उत्कर्ष जायसवाल, प्रदीप तिवारी सहित कई पदाधिकारी एवं कर्मचारियों ने शोक सभा में भाग लिए।