प्रमुख संवाददाता अजहर उद्दीन बिंदकी फतेहपुर। -घर के अंदर परिवार के लोग सोते रहे और अज्ञात चोर दरवाजे की कुंडी तोड़कर अंदर घुस गए और कमरे में रखे एक बॉक्स को उठाकर गांव से 500 मीटर दूर ले गए चोरों ने बॉक्स की ताला कुंडी तोड़ दी और उसमें रखे ₹50000 नगद सोने चांदी के जेवरात सहित लाखों रुपए की संपत्ति चोरी कर ले गए
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र की रारी बुजुर्ग गांव में रविवार की रात को अज्ञात को दरवाजे की कुंडी तोड़कर फहीम अहमद पुत्र सलीम खान के घर के अंदर घुसे जिस समय कर घर के अंदर घुसे उसे समय घर के अंदर बरामदे में तथा कमरे के अंदर परिवार के कई सदस्य सो रहे थे कमरे में ताला नहीं बनता चोर कमरे के अंदर घुसे और कमरे के अंदर रखा एक बॉक्स गांव से 500 मीटर दूर एक खेत में नलकूप के पास ले गए। खेत में चोरों ने बॉक्स की कुंडी ताला तोड़ दिया और उसने रख ₹50000 नगर तथा सोने व चांदी के जेवरात तथा कीमती कपड़ों से लाखों रुपए की संपत्ति चोरी कर ले गए सोमवार की सुबह करीब 7:00 बजे चोरी की जानकारी हुई तो हर काम मच गया गृह स्वामी फहीम अहमद ने मामले की सूचना पुलिस को दिया पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है