प्रमुख संवाददाता अजहर उद्दीन फतेहपुर। शहर के प्रमुख चौराहों समेत मार्गों को दूधिया रोशनी से नहलाने का प्रयास नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजकुमार मौर्य एडवोकेट की ओर से किया जा रहा है। लोधीगंज चौराहे पर लगी हाईमास्क का जैसे ही वार्ड नं. 1 सभासद विवेक यादव ने बटन दबाया तो चौराहा दूधिया रोशनी से नहा उठा। सभी ने पालिका के प्रयासों की जमकर प्रशंसा की।

बताते चलें कि लोधीगंज चौराहे पर रात्रि में लोगों के आवागमन को सुगम बनाए जाने के उद्देश्य से नगर पालिका परिषद की ओर से हाईमास्क लाइट लगवाई गई है। जिसका शुभारंभ चेयरमैन राजकुमार मौर्या एडवोकेट के निर्देशन में वार्ड नं. एक अजगवां के सभासद विवेक यादव ने बटन दबाकर किया। जिससे चौराहा जगमगा उठा। श्री यादव ने कहा कि नगर पालिका प्रशासन लोगों की सुविधाओं के लिए लगातार प्रयासरत है। आगे भी विकास कार्य कराए जाएंगे। इस मौके पर सभासद शादाब अहमद, आफताब अहमद, भिक्खू मामा, शहजाद अनवर, अखिलेश, संदीप, छोटे, अंगद, गुड्डू, पप्पू, अभय यादव, प्रकाश विभाग के दिलशाद अली भी मौजूद रहे।