प्रमुख संवाददाता गिरीश चंद्र त्रिपाठी उन्नाव।सदर वि. सभा क्षेत्रान्तर्गत विकास खंड सरोसी के ग्राम सभा बरवत क्षेत्र उम्मीदों के शहर के 100 ग्रामीण व कोटेदार नरेन्द्र कुमार ने जिलाधिकारी कार्यालय के समीप आमरण अनशन पर बैठ गये। ग्रामीणों ने लिखित शिकायती पत्र मे ग्रामीणों ने प्रधान पर उत्पीड़न, मकानों पर जबरन कब्जा, रंगदारी व सरकारी योजनाओं मे धाँधली संबंधी आरोप लगाए। वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों के साथ अनशन पर बैठे कोटेदार ने प्रधान संजय सविता पर कार्ड धारकों को उसके खिलाफ उकसाने व 5000 रू प्रतिमाह की रंगदारी मांगे जाने का आरोप लगाया। साथ ही यह आरोप भी लगाया कि जिले के एक चर्चित हत्याकांड में जमानत पर छूटे सह अभियुक्तारोपी प्रधान की क्षेत्रीय पुलिस प्रशासन में अच्छी बैठक होने के कारण पूर्व में भी पंचायत सहायिका पुत्री का बकाया मानदेय माँगने पर दबंग प्रधान उसकी पुत्री व कोटेदार? पर शांति भंग का झूठा मुकदमा दर्ज करा चुका है। न्याय के लिएu सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी को लिखित पत्र डी.एम. कार्यालय पहुंच कर दिया एवम् उच्चाधिकारी द्वारा उचित कार्यवाही का आश्वासन दिए जाने पर अनशन पर बैठे ग्रामीणों ने अनशन को हटा दिया।