प्रमुख संवाददाता गिरीश चंद्र त्रिपाठी उन्नाव ।तत्पश्चात मां ललिते अम्बे लॉन कलवारी महमदाबाद में क्षेत्रीय विधायक मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होकरनवविवाहित जोड़ों को बधाई दी। नवविवाहित जोड़ों को सम्बोधित करते हुए बिधायक श्रीकान्त कटियार ने कहा कि आज महाशिवरात्रि है बहुत ही अच्छे दिन पर आप सभी का विवाह संपन्न हुआ है।गरीब बेटियां अब परिवार पर बोझ नहीं है क्योंकि उनकी शादी की जिम्मेदारी प्रदेश की योगी सरकार ने ले ली है अब कोई गरीब व्यक्ति अपनी बेटी की शादी के लिए गहने,खेत गिरवी नहीं रखता है।गरीब के चेहरे पर मुस्कान,खुशहाली के लिए मोदी सरकार और योगी सरकार तत्पर है।300 से अधिक केंद्र की योजनाएं चल रही है जिसका लाभ सीधे गरीबों को मिल रहा है।शिक्षा,चिकित्सा,सड़क,बिजली हर क्षेत्र में उत्तर प्रदेश नए कीर्तिमान बना रहा है।इसके बाद महाशिवरात्रि के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्रीकान्त कटियार गंजमुरादाबाद में शिव शोभा यात्रा कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख बांगरमऊ अर्जुनलाल दिवाकर,ब्लाक प्रमुख फतेहपुर चौरासी मनोज निषाद,जिला व्यवस्था प्रमुख गिरीश वर्मा, मण्डल अध्यक्ष अरविन्द सिंह,रावेंद्र सिंह,अवधेश लोधी,रामनरेश कुशवाहा,अजय तिवारी,मनोज सिंह मौजूद रहे।