भगवान शिव भोले मां पार्वती, के जयमाल पड़ते ही एक दूजे की जीवन की डोर में बंधे बाबा भोलेनाथ, मां पार्वती अद्भुत शिव बारात में बुंदेली दीवारी, शिव तांडव के साथ घोड़ों का नृत्य रहा आकर्षण का केंद्र भारी संख्या में पुलिस बल रहा तैनात

0
80

संवाददाता घाटमपुर कानपुर।नगर स्थित बरीश्वर महादेव मंदिर से बाबा भोलेनाथ की धूमधाम के साथ निकाली गई अद्भुद शिवबारात,भूत पिशाच देवता भक्त सभी शिव बारात बारात में हुए शामिल ,शिव बारात में लाखों की संख्या में भक्तों की भीड़ पहुंची भीड़ बाबा भोलेनाथ के बाराती बने। कुष्मांडा देवी मंदिर परिसर में मौजूद महिलाएं पार्वती माता की ओर से जनातियों की रश्म अदा की, अद्भुद शिव बारात में सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल रहा तैनात,बारात शुक्रवार दोपहर मां कुष्मांडा देवी मंदिर परिसर पर पहुंची। जहां बाबा भोलेनाथ का विवाह मां पार्वती के साथ संपन्न हुआ।मां पार्वती और बाबा भोलेनाथ की झांकी नगर के विभिन्न गली कूचे से होते हुए बरीश्वर महादेव मंदिर पहुंची। जहां विवाह उपरांत बारात का समापन हुआ,सुरक्षा के मद्देनजर यहां पर भारी पुलिस बल तैनात रहा महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शुक्रवार को नगर में धूमधाम के साथ भोलेनाथ की बारात निकली। शिव बारात करीब 11 बजे नगर स्थित बरीश्वर महादेव मंदिर से निकली। आगे चल रहें दर्जनों लोडरों में लगाए गए साउंड ध्वनि से शिव स्तुति सहित विभिन्न भक्ति गीतों का प्रसारण हो रहा था। वहीं ट्रैक्टरों में शिव के विभिन्न रूपों की झांकियां माहौल को शिवभक्त मय कर रहीं थीं। शिव बारात के साथ में दिवारी बुंदेली खण्ड, भागड़ा, शिव तांडव, घोड़े का नृत्य शिव भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा,साउंड सर्विस से लैस लोडर के पीछे चल रहे भगवान शिव मां गौरा के भक्तों की टोलियां थीं। भगवान शिव के विभिन्न स्वरूपों के साथ हनुमान जी, राम लक्ष्मण सीता, वहीं यमराज की एक अलग छटा थी,आगे बग्गी में सवार होकर भगवान भूत भावन शिव शंकर चल रहे थे। मां कूष्मांडा देवी मंदिर परिसर में बनाए गए मंच में भगवान शिव व माता पार्वती एक दूसरे के गले मे जयमाल डाला। तालाब के चारों ओर एकत्रित शिव भक्तों की भारी भीड़ ने जयमाल पड़ते ही गगनभेदी जयकारों से परिसर को गुंजायमान कर दिया मौके पर पहुंची कानपुर जिला पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल वरुण, घाटमपुर विधायक सरोज कुरील, श्रीराम ग्रुप के चेयरमैन मनोज भदौरिया सहित अंकित दीक्षित, संदीप सचान आदि हजारों शिव भक्तों ने भगवान शिव की आरती की जिसके बाद तालाब के बीच में निर्मित मंच पर भगवान शिव के साथ माता पार्वती के साथ तांडव नृत्य को भक्तों ने जमकर सराहना की,यहां घोड़ों के नृत्य के साथ बुंदेली दिवारी भी शिव भक्तों के लिए आकर्षण रहा, लाखों की संख्या में पहुंचे शिव भक्तों ने गगन भेदी नारों से घाटमपुर में बनी राजा दक्ष नगरी को हर हर बम बम के साथ महाशिवरात्रि पर्व के माहौल को शिवमय कर दिया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here