घाटमपुर शिव बारात की बैठक हुई संपन्नः लाखों की संख्या में भगवान शिव मां पार्वती विवाह को देखने पहुंचते है शिव भक्त, एसडीएम व एसीपी ने शिव बरात की तैयारियों का किया सघन निरीक्षण

0
52

संवाददाता घाटमपुर कानपुर। नगर के कस्बा चौकी में मंगलवार दोपहर शिव बारात की तैयारियों को लेकर एसडीएम और एसीपी ने कार्यक्रम के आयोजकों के साथ बैठक कर बातचीत की है। यहां पर आने वाले शिव भक्तों की भारी भीड़ के बारे में आयोजकों से जानकारी जुटाई है। जिसके बाद एसडीएम व एसीपी ने शिव बरात के रूट का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया, नगर के भीतरगांव रोड स्थित कस्बा चौकी में मगंलवार दोपहर शिव बारात के आयोजकों के साथ पुलिस प्रशासन ने बैठक की, घाटमपुर एसडीएम यादुवेंद्र वैश्य और एसीपी घाटमपुर रंजीत कुमार ने घाटमपुर में होने वाली शिव बारात के तैयारियों के बारे में जानकारी जुटाई है। अधिकारियो ने आगामी शिव बारात में आने वाले शिव भक्तों की भीड़ के बारे में आयोजनकर्ताओं से जानकारी ली है। आयोजकों को कार्यक्रम में आने वाली महिला शिव भक्तों के बैठने के लिए अलग व्यवस्था करने की बात कही है। आगामी शिव बारात में आने वाले भक्तों की सुरक्षा के लिए प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। शिव बारात के दिन कानपुर सागर हाईवे पर वाहनों का रूट डायवर्ट किया जायगा। ताकि शिव बारात में भक्तो की भीड़ के मद्देनजर प्रशासन ने सुरक्षा के समुचित इंतजाम के लिए प्रयासरहित चौकी में बैठक समाप्त होने के बाद एसडीएम यादुवेंद्र वैश्य और एसीपी रंजीत कुमार ने शिव बरात के रूट का स्थलीय निरीक्षण किया है। उन्होंने नगर स्थित बारीश्वर महादेव मन्दिर से उठने वाली शिव बारात के रूट प्लान का निरीक्षण किया है। घाटमपुर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने कुष्मांडा देवी मंदिर स्थित शिव बारात पंडाल का निरीक्षण कर भक्तो के भीड़ के बैठने की व्यवस्थाओं का जायजा लिया है। छतों में जाने वाले रास्तों को बैरिकेडिंग करके बंद करने के लिए निर्देशित किया है, तालाब के एक कोने में भरे गड्डे के पानी को निकलवाकर साफ सफाई करने को कहा है। घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार ने बताया कि आगामी शिव बरात के अयोजन को लेकर आयोजकों संग बैठक कर जानकारी जुटाई है। भारी भीड़ में सुरक्षा के मद्देनजर सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। साथ ही कानपुर सागर हाइवे पर रूट डायवर्ट भी किया जाएगा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here