सांसद निधि से मरीजो को मिली सौगात, 10 पर्चा काउंटर का हुआ लोकार्पण, 1 करोड 27 लाख की लगात से हुआ निर्माण कार्य का लोकार्पण

0
99

नीरज बहल
कानपुर। मरीजो को बेहतर सुविधा देने के उद्देश्य से जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने अथक प्रयास से सम्बंद्ध लाला लाजपत राय (हैलट) अस्पताल मे 1 करोड़ 27 लाख रुपए की लागत से निर्माण हुए 10 पर्चा काउण्टरो कां शाम पांचे बजे अकबरपुर के सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने प्राचार्य डॉ संजय काला, एसआईसी डा0 आर के सिंह व उप प्राचार्य डा0 रिचा गिरी की उपस्थिति में लोकार्पण किया। इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डॉ संजय काला ने बताया कि यह ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग प्रखण्ड कानपुर नगर के अर्न्तगत प्रथमेश कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा 400 स्क्वायर फीट में पर्चा काउण्टरो का निर्माण किया गया, जिसमे 10 काउंटर बनाए गए , जहा दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिक मरीजों के लिए अतिरिक्त सुविधा उपलब्ध कराई गई ,इसके साथ वेटिंग एरिया और वाटर कूलर की अतरिक्त व्यवस्था भी की गई। उन्होंने बताया कि 31 मई 2023 को इसकी नीव रखी गई थी, जिसे लगभग 10 माह में पूरा कर मंगलवार को मरीजों को समर्पित किया गया। इस मौके पर संसद देवेंद्र सिंह भोले ,जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर संजय काला,प्रमुख अधीक्षक डॉक्टर आर के सिंह, कैंपस प्रभारी डॉ अनुराज राजौरिया के साथ फैकल्टी के सभी डॉक्टर उपस्थित रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here