संवाददाता हिमांशु मिश्रा कानपुर।महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सिकठिया से सूबेदार खेड़ा तक लगभग 1150 मीटर लंबाई की रोड जोड़ने के क्रम में मंडी समिति द्वारा कार्य प्रारंभ किया गया, विधान सभा अध्यक्ष के निर्देश पर भाजपा नेताअवनेश तिवारी के द्वारा भूमि पूजन करके कार्य का प्रारंभ कराया गया, इनके द्वारा बताया गया कि महाराजपुर विधानसभा में, माननीय विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के द्वारा सतत विकास कार्यक्रम निरंतर चलता रहेगा, डबल इंजन सरकार द्वारा सभी वर्गों के लोगो का विकास किया जा रहा है, आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता आम जनमानस तक डबल इंजन सरकार द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी देंगे और आगामी लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को पुनः जीत दिलाएंगे

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य श्री कमलेश निषाद जी, ग्राम प्रधान पुरवामीर जितेन्द्र सिंह जी, ग्राम प्रधान पूरनपुर सुशील उत्तम सिकठिया से, सहित बड़ी संख्या में आम जनमानस सहित, अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे




