भाजपा के कार्यकारिणी सदस्य ने छात्र छात्राओं को वितरण किए स्मार्ट फोन

0
74

प्रमुख संवाददाता गिरीश चंद्र त्रिपाठी उन्नाव।मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत छोटेलाल जगरूप सिंह यादव महाविद्यालय बेहटा मुजावर में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य ज्ञानेंद्र सिंह के द्वारा बच्चों को स्मार्टफोन वितरण किए गए। बच्चों को स्मार्टफोन मिलते ही उनके चेहरे खिल उठे ।

फोन बितरण करते हुए ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि यह फोन छात्र छात्राओं को स्मार्ट बनाने का काम करेगा।उन्होंनें कहा कि प्रदेश की योगी सरकार ने आपको स्मार्ट फोन देकर स्मार्ट बनाने का निर्णय लिया है। जिसके जरिए छात्र छात्राएं एक बटन दबाकर मनचाही शैक्षिक सामग्री प्राप्त कर प्रतियोगी परीक्षाओं की अच्छी तरह से तैयारी कर सकते हैं। उन्होंने दावा किया कि पूरे विश्व में सबसे अधिक युवावर्ग भारत देश मे है। जिन्हें सरकार स्मार्टफोन उपलब्ध कराकर उन्हें सशक्त बना रही है। इसके पूर्व भाजपा नेता ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य अंकित मौर्य, संस्थापक जगरूप सिंह, प्रबंधक कलेक्टर यादव, प्रधानाध्यापक व शिक्षक गण मूलचंद यादव ,नंदा पूर्व प्रधान व जिला पंचायत सदस्य शक्ति सिंह, बंटी कनौजिया ,अजय सिंह ,अभय सिंह सहित क्षेत्र के दर्जनों लोग मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here