प्रमुख संवाददाता गिरीश चंद्र त्रिपाठी उन्नाव। आज भारतीय जनता युवा मोर्चा, उन्नाव द्वारा चलाये जा रहे युवा चौपाल अभियान के अन्तर्गत युवा मोर्चा के पूर्व नगर अध्यक्ष एवं युवा भाजपा नेता विनय सिंह के संयोजन मे शेखपुर मे युवा चौपाल का आयोजन किया गया।
जिसमे मुख्य अतिथि एवं वक्ता के नाते जनपद के सांसद डाॅ. साक्षी जी महाराज का रहना हुआ। सांसद साक्षी महाराज ने चौपाल मे उपस्थित प्रबुद्धजनों एवं युवाओं को संबोधित करते हुये कहा कि भारत युवाओं का देश है और पूरे विश्व मे भारत ही ऐसा देश है जहां युवाओं की संख्या सबसे अधिक है। और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के युवाओं को ही सबसे ज्यादा शक्ति देना चाहते है। क्योंकि वह जानते है कि युवा ही वह शक्ति है जिसमे सबसे ज्यादा राष्ट्रवाद की भावना होती है भारत देश मे तमाम ऐसे युवाओं ने जन्म लिया है जिन्होने देश को अंग्रजो की पराधिनता से मुक्ति दिलाने के लिये हंसते हंसते फांसी के फंदे को भी चूम लिया है। यह देश उन्ही क्रान्तिकारी युवाओं सरदार भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव और पंडित चन्द्रशेखर आजाद का है जिन्होने मां भारती के लिये अपने प्राणों की आहुति दे दी थी। आज भारत देश का युवा पूरे विश्व का नेतृत्व कर रहा है। इसलिये केन्द्र मे तीसरी बार भी नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी सरकार बनाने की जिम्मेदारी भी देश के युवाओं के कन्धों पर ही है।
पूर्व नगर अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक विनय सिंह ने चौपाल मे उपस्थित युवाओं से अपील करते हुये कहा कि उन्नाव के युवाओं ने 2019 के लोकसभा चुनाव मे सांसद साक्षी महाराज को 4 लाख से वोटों से विजय दिलाकर केन्द्र मे दूसरी बारी नरेंद्र मोदी की सरकार बनायी थी। और इस बार भी 2024 के लोकसभा चुनावों मे उन्नाव का युवा डाॅ.साक्षी जी महाराज को 5 लाख से भी अधिक वोंटो से विजय दिलाकर केन्द्र मे तीसरी बार नरेन्द्र मोदी की सरकार ने बनाने के लिये तैयार है। ताकि 2047 तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के सपनो को पूरा किया जा सके।
युवा मोर्चा जिला महामंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि विगत दस वर्षों मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने समाज के प्रत्येक वर्ग का उत्थान करने का कार्य किया है। जिसमे सबसे ज्यादा कार्य युवाओ के जीवन स्तर को ऊपर उठाने और उनको स्वावलंबी बनाने के लिये किये गये है। आज पूरे देश मे युवाओं की बेहतर शिक्षा के लिये 90 से अधिक विश्वविद्यालय, 07 आई.आई.एम., 07 आई.टी., 15 एम्स और 225 से अधिक मेडिकल कालेजों की स्थापना की गयी है। जिसमे से अकेले उत्तर प्रदेश मे ही 3 विश्वविद्यालय, गोरखपुर और रायबरेली मे एम्स तथा पूरे उत्तर प्रदेश मे 65 से अधिक मेडिकल कालेजों का निर्माण हुआ है और 22 मेडिकल कालेज निर्माणाधीन अवस्था मे है।
चौपाल मे मुख्य रूप से भाजपा युवा मोर्चा जिला महामंत्री उदय प्रताप सिंह, लोकसभा विस्तारक अमित सिंह, मण्डल उपाध्यक्ष सुशील रावत, मयंक दीक्षित, इकबाल शंकर शुक्ला, आशादीन अवस्थी, जितेन्द्र शुक्ला, बूथ अध्यक्ष अनुराग सचान सहित सैकड़ो की संख्या मे प्रबुद्धजन और युवा साथी उपस्थित रहे।