महिला को गाली गलौज कर जूतों से पीटा, पुलिस पर गाली देकर थाने से भगाने का आरोप महिला ने एसपी कार्यालय में की शिकायत, रिपोर्ट दर्ज करने की मांग

0
113

प्रमुख संवाददाता अजहर उद्दीन फतेहपुर। रात में दरवाजा न खोलने की खुन्नस में पडोसी युवक ने एक दलित महिला को जूतों से मारा पीटा। शिकायत करने पर गोली मारने की धमकी दी। मामले की थाने में शिकायत करने के बाद पुलिस पिछले पांच दिनों से महिला को दौड़ा रही है। थाने के चक्कर लगाकर परेशान पीड़िता ने सोमवार को एसपी – डीएम से शिकायत की है। थरियांव थाना क्षेत्र के ग्राम घासीपुर निवासी रेखा देवी ने शिकायती पत्र में बताया कि 15 दिन पूर्व सीतापुर निवासी राजेश रात लगभग 11 बजे पति की नमौजूदगी में बुरी नियत से घर पर आया था और दरवाजा खोलने के लिए कहा। महिला ने मना कर दिया। इसकी जानकारी पति और पड़ोसियों को दी। जिसकी खुन्नस में आरोपी 27 फरवरी की शाम दरवाजे पर आकर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर उसे जमीन पर पटक दिया और जूतों से मारा पीटा। शोर शराबा सुनकर पडोसी आ गए तो आरोपी गोली मारने की धमकी देकर भाग गया। पीड़िता ने मामले की शिकायत थाने में की। पुलिस ने कोई रिपोर्ट नहीं दर्ज की। महिला ने आरोप लगाया कि रिपोर्ट दर्ज करने के नाम पर पिछले 5 दिनों से पुलिस थाने बुलाती है और दो दो घंटे थाने में बैठाने के बाद दूसरे दिन आने को कहकर टाल मटोल कर रही हैँ। पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here