प्रमुख संवाददाता अजहर उद्दीन धाता फ़तेहपुर। बेसिक शिक्षा परिषद विद्यालयों को विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए टैबलेट के माध्यम से अध्यनरत छात्रों की उपस्थिति मध्यान भोजन की सूचना को ऑनलाइन भेजने के विरोध में आज उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक द्वारा बीआरसी धाता में खंड शिक्षा अधिकारी की अनुपस्थिति में कार्यालय सहायक सतीश कुमार पांडे को संघ के अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह एवं मंत्री पंकज सिंह द्वारा सभी पदाधिकारी एवं सैकड़ो शिक्षकों की मौजूदगी में ज्ञापन सौपा गया।
बेसिक शिक्षा के शिक्षकों तथा कर्मचारियों द्वारा शिक्षकों के हित में 21 सूत्री मांगों के लिए आंदोलनरत शिक्षकों की किसी भी समस्या का समाधान न होने पर आज महानिदेशक बेसिक शिक्षा को संबोधित करते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह मंत्री पंकज सिंह उपाध्यक्ष राजेश सिंह संयुक्त मंत्री अभिषेक प्रताप सिंह जिला संयुक्त मंत्री शशांक सिंह एवं संरक्षक अजय सिंह द्वारा धाता में खंड शिक्षा अधिकारी की नामौजूदगी में बीआरसी के वरिष्ठ कार्यालय सहायक सतीश कुमार पांडे को एक ज्ञापन सौंपा। जिसे उन्होंने शिक्षकों को विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए टैबलेट को सक्रिय करने के लिए सरकारी सिंह कार्ड उपलब्ध कराने एवं राज्य कर्मचारियों की भांति एक कैलेंडर वर्ष में 31 दिन का उपार्जित अवकाश तथा प्रत्येक माह का द्वितीय शनिवार अवकाश के साथ अर्ध अवकाश अनुमन्य किए जाने की मांग की है। संघ के अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह एवं मंत्री पंकज सिंह ने अपने संयुक्त बयान में कहा है कि यदि शिक्षकों का उत्पीड़न बंद न कर उपरोक्त मांगों का शीघ्र निराकरण नहीं किया जाता तो जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय एवं शिक्षा निदेशालय लखनऊ पर धरना दिया जाएगा।
इस अवसर पर अशोक कुमार सिंह,जय कीर्ति सिंह, इंद्रजीत सिंह, जाकिर अली, विजय शंकर सिंह, वीना देवी अरविंद सिंह, बंसीलाल, हनुमंत प्रताप सिंह, नरेश कुमार सिंह, प्रमोद कुमार पांडे ओमचंद गुप्ता आशीष सिंह, प्रकाश शंकर मोदनवाल, धीरेन्द्र सिंह, सहित लगभग डेढ़ सैकड़ा शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे।