वेतन न देने, इपीएफ व ईएसआईसी घोटाले का मीटर रीडरों ने लगाया आरोप कोतवाली में तहरीर देने के लिए खड़े मीटर रीडर

0
66

प्रमुख संवाददाता अजहर उद्दीन बिंदकी/फतेहपुर । वेतन न देने के साथ ही इपीएफ व इएसआईसी घोटाले का आरोप लगाते हुए सैकड़ो मीटर रीडरों ने उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ मीटर रीडर इकाई के प्रदेश उपाध्यक्ष के नेतृत्व में कोतवाली पहुंचकर मीटर रीडरों की भर्ती करने वाली कंपनी के खिलाफ तहरीर दिया और एफआईआर दर्ज करने की मांग किया।

सोमवार को बिंदकी कोतवाली परिसर में उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ मीटर रीडर इकाई के प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक माधुरे के नेतृत्व में सैकड़ो मीटर रीडर पहुंचे मीटर रीडरों ने पुलिस को एक तहरीर दिया जिसमें संविदा मीटर रीडरों की भर्ती करने वाली कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाया। यह भी कहा गया कि चार माह का वेतन नहीं दिया गया। वेतन से कटौती किए गए 27 माह का इपीएफ तथा इएसआईसी का धन संबंधित विभाग को नहीं भेजा गया। वेतन मांगने पर कंपनी द्वारा निकाले जाने व मुकदमा दर्ज करने की धमकी दे जा रही है। कहा गया कि मीटर रीडर आर्थिक तंगी से बेहद परेशान है। परिवार का पालन पोषण करना तथा बच्चों की शिक्षा दिलाना कठिन कार्य हो गया है। कोतवाली बिंदकी पहुंचने से पहले मीटर रीडरों द्वारा बिंदकी कस्बे के निकट खजुहा रोड स्थित विद्युत उप केंद्र में धरना प्रदर्शन किया गया और आंदोलन जारी रखने का ऐलान भी किया गया। इस मौके पर मीटर रीडर धर्मेश, मोबिन, संजना देवी, धर्मेंद्र, रजनीश, राम सिंह, दीपक, वीरेन, स्वाती देवी, नीरज, सुशांत, श्रीकांत, अरुण कुमार चैहान, राजेश, सतीश चैहान, शैलेंद्र, सत्यम सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here