संवाददाता वैभव गुप्ता कानपुर। फील्डगन फैक्टरी के महाप्रबंधक जितेंद्र त्रिवेदी को केंद्र सरकार में संयुक्त सचिव नामित किया गया है। प्रधानमंत्री कार्यालय से आदेश जारी हुआ है। जितेंद्र त्रिवेदी संघ लोक सेवा के आयोग की इंडियन ऑर्डिनेंस फैक्टरी सर्विसेज के सन 2000 बैच के अधिकारी हैं। उन्हें केंद्र में नई दिल्ली में रक्षा मंत्रालय के रक्षा उत्पादन विभाग में संयुक्त सचिव (लैंड सिस्टम) के पद पर भेजा जा रहा है। इसके पहले भी वह भारत सरकार के अन्य मंत्रालय में बतौर निदेशक काम कर चुके हैं। इस बार संयुक्त सचिव पद पर तीन अधिकारी प्रतिनियुक्ति पर बुलाए गए हैं। इसमें जितेंद्र त्रिवेदी भी शामिल हैं। ज्ञात हो कि भारत सरकार प्रतिवर्ष आईएएस, आईपीएस सहित सभी केंद्रीय सेवा के कुछ अति विशिष्ट एवं पारंगत अधिकारियों को विभिन्न मंत्रालयों में सेवा देने के लिए प्रति नियुक्ति पर बुलाती है उसी प्रक्रिया के तहत जितेंद्र त्रिवेदी को वापस दिल्ली बुलाया जा रहा है। इस दौरान जितेंद्र त्रिवेदी ने कहा है कि सरकार ने उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी सौंपी है, उसे वह पूरी लग्न और ईमानदारी से निभाने का प्रयास करेंगे।