प्रमुख संवाददाता अजहर उद्दीन फ़तेहपुर। आज कल साइबर अपराध एक ऐसा अपराध है जो की कंप्यूटर और नेटवर्क डिवाइस के माध्यम से होता है इसमें साइबर बुलिंग, साइबर फिशिंग , ऑनलाइन धोखाधड़ी , चोरी , जासूसी ,वायरस और अन्य अपराध शामिल है ऐसी बातें सहायक अभियोजन अधिकारी फतेहपुर राकेश प्रजापति ने राष्ट्रीय सेवा योजना सप्त दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन डॉ. बी .आर. आंबेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय फतेहपुर की स्वयंसेविकाओं से कहीं। शिविर में छात्राओं ने अपनी बहुत सी समस्याएं जैसे अनचाही कॉल ,अनचाहे मैसेज, ऑनलाइन शॉपिंग में धोखाधड़ी ,खाते से पैसे निकल जाना आदि के बारे में अवगत कराया जिसका समाधान मुख्य अतिथि ने बहुत ही सरल और सहज शब्दों में किया ।साथ ही साथ स्वयं सेविकाओं ने गढ़ीवा गांव के लोगों को मोहल्ले में साफ-सफाई की स्थिति, स्वच्छ्ता के प्रति जागरूकता, कचरे का निस्तारण, मोहल्ले में होने वाली बीमारियों आदि के प्रति जागरूक किया कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ज्योति ने किया। इस अवसर पर डॉ . राजकुमार और श्री आनंद नाथ उपस्थित रहे।