संवाददाता हिमांशु मिश्रा कानपुर। नरवल तहसील सभागार में शनिवार एडीएम की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान का आयोजन किया गया। सभी शिकायतो को संज्ञान में लेकर उचित कार्यवाही के लिए कहा गया तीन शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया और शिकायतों को विभागीय अधिकारियों को गुणवत्ता पूर्ण जांच कर उचित कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया वही नरवल तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी नरवल ऋषभ वर्मा ने कहा महाराजपुर और नरवल पुलिस को खनन माफियाओं के विरुद्ध जांच कर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कानूनगो व लेखपालों से कहा कि मौके पर लेखपाल और पुलिस जाए और जिस भी खनन माफिया ने खनन किया हो तो उसके खिलाफ जांच कर कानूनी कार्यवाही की जाए। इसके साथ ही रात्रि में अगर डंपर के माध्यम से मिट्टी का खनन किया जा रहा हो तो इसकी तफ्तीश की जाए। जरूरत पड़ने पर खनन माफिया के विरुद्ध स्थानीय थाना पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही सुनिश्चित करें।
मौके पर तहसीलदार विनीता पांडेय, एसीपी चकेरी दिलीप सिंह,नरवल थाना प्रभारी राजेश सिंह, और राजस्व विभाग के सभी कर्मचारी मौजूद रहें।