होमगार्ड ने उच्चाधिकारियों से की शिकायत, डियूटी लगाने के नाम पर एमटी शाखा के मुंशी लेते रुपए

0
55

संवाददाता कानपुर घाटमपुर। थाना क्षेत्र के राहा गांव निवासी अनिरुद्ध कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि वह होमगार्ड ने पद पर कार्यरत है। उन्होंने महानिदेशक होमगार्ड कमांडेंट सहित पुलिस के उच्चाधिकारियों को शिकायत पत्र देकर बताया, कि कानपुर कमिश्नरेट के 112 एमटी शाखा में तैनात अतुल सिंह सेंगर होमगार्डों से डीयूटी लगाने के नाम पर वसूली करते है। वह कई होमगार्डों से हर महीने के हिसाब से भी रुपए लेते है। कुछ होमगार्डो से उन्होंने घर से नजदीक डियूटी लगाने के नाम पर लाखो रुपए लिए, आरोप है, कि जो होमगार्ड उनको रुपए नही देते वह उन्हें हर महीने इधर से उधर भेजते रहते है। ताकि वह परेशान होकर उन्हें रुपए देने लगें जब होमगार्ड कानपुर कमिश्नरेट के 112 एमटी शाखा में तैनात मुंशी अतुल सिंह सेंगर को रुपए देते है, तो वह होमगार्ड के मन मुताबिक डियूटी लगा देते है। जिससे होंमगार्डो को आए दिन दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ता। आरोप है, कि कुछ होमगार्ड तो डियूटी तक नही करते बस कागज में डीयूटी चल रही है। जिनसे मुंशी महीने के हिसाब से रुपए लेते है। ऑनलाइन पेमेंट के स्क्रीन शॉट शेयर किए,होमगार्ड ऑनलाइन इन नंबरों पर रुपए भेजे है। 9161224444, 8574704888 भेजे गए रुपए के स्क्रीन शॉट भी शेयर किए है। जिनमे कभी दो हजार रुपए, दस हजार, तीन हजार, पंद्रह हजार रुपए, एक हजार रुपए भी लिए गए है।

होमगार्ड अनिरुद्ध विश्वकर्मा ने बताया की उच्चाधिकारियों से डियूटी लगाने के नाम पर लाखो रुपए वसूली की शिकायत करने के बाद से कानपुर कमिश्नरेट 122 एमटी शाखा में तैनात मुंशी अतुल सिंह सेंगर उन्हे आए दिन परेशान करने लगा। वह उनकी डियूटी कभी घाटमपुर तो कभी बिल्हौर तो कभी कानपुर लगाने लगा। जिससे परेशान होने वह लगभग दो महीने से डियूटी ही नही जा रहे है।

होमगार्ड कमांडेंट ने कहा जांच कर होगी कार्रवाई
कानपुर होमगार्ड कमांडेंट सी एम मिश्रा ने बताया कि मामले की जानकारी नही है। अगर ऐसा कुछ हुआ है, तो जांच करवाकर सख्त कार्रवाई की जाएगी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here