समाजवादी पार्टी की बैठक में बूथ सेक्टर जोन सम्मेलन में हुई समीक्षा

0
74

प्रमुख संवाददाता अजहर उद्दीन फतेहपुर,02 फरवरी।आज समाजवादी पार्टी कार्यालय में मासिक बैठक संपन्न हुई, जिसमे पूर्व में दिए गए कार्य वोटर पुनरीक्षण, पीडीए पखवाड़ा, बूथ कमेटी, व विधान सभा वार बूथ सेक्टर जोन के सम्मेलन की समीक्षा की गई, बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष सुरेंद्र यादव ने सभी विधान सभा अध्यक्ष व नगर अध्यक्षों , ब्लॉक अध्यक्षों व फ्रटल के सभी अध्यक्षों से बूथ पर जाकर काम करने के निर्देश दिए तथा सभी से कहा के अपनी अपनी कमेटियों के पदाधिकारियों को काम बांट दे तथा समय समय पर सभी की समीक्षा करते रहें,2024 में जिले से समाजवादी पार्टी का सांसद चुन कर लोकतंत्र व संविधान की रक्षा करने नवजवानों को नौकरी, किसानों को एमएसपी महिलाओं को सम्मान सुरक्षा देने का कार्य सिर्फ पीडीए में ही सुरक्षित है बैठक में नवनियुक्त फ्रंटल अध्यक्षों का जिला अध्यक्ष द्वारा माला पहना कर स्वागत किया गया,

संचालन महासचिव चौधरी मंजर यार ने किया बैठक में मुख्य रूप से मौजूद रहे दलजीत निषाद, वीरेंद्र यादव, चेयरमैन राजकुमार मौर्या, नफीस उद्दीन, डा अशोक पटेल,रामतीरथ परमहंस, सुरिजपाल रावत, रीता प्रजापति, रामकिशोर प्रजापति, डा राम नरेश पटेल,अनिरुद्ध यादव, सियाराम यादव, मनोज यादव, ऐड सुघर सिंह, तनवीर हुसैन, अब्दुल रशीद, शिव सिंह, आजम खान,महेंद्र पाल, अमित मौर्या, सुशील यादव, अमित पाल,राज बाबू यादव, संदीप माली, हीरा लाल साहू, गर्गीदी बाजपेई, रईस खान, चंद्र शेखर सविता, श्रीचंद्र विषकर्मा,फूल चंद्र वर्मा,नागेंद्र यादव, राम प्रकाश कुशवाहा,रमेंद्र प्रताप सिंह, इसरार अहमद,ओवेस फारूकी, राजकरण विषकर्मा, दिनेश यादव, सुमित साहू, सुरेश सोनी, फूल सिंह मौर्या, मनोज लोधी, धीरेंद्र मौर्या, आदि लोग उपस्थित रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here