जाम की समस्या से सिसक रहा है जनपद फतेहपुर शहर यातायात व्यवस्था धड़ाम

0
66

प्रमुख संवाददाता अजहर उद्दीन उत्तर प्रदेश। के जनपद फतेहपुर में आए दिन बड़े और ओवरलोड वाहनों का शहर के बीचो-बीच गुजरने से लोगों को आए दिन जाम की समस्याओं से जूझना पड़ता है इसका मुख्य कारण एक ही है की ओवरलोड और बड़े वाहनों का शहर के बीच से आना जाना अगर बड़े और ओवरलोड वाहनों को रोक दिया जाए तो रोज के रोड जाम से लोगों को निजात मिल सकती है लेकिन इस तरफ किसी का कोई ध्यान नहीं जाता है और कई बार लोगों को असमय में अपनी जान भी गंवानी पडती है आखिर यह समझ में कभी नहीं आता की जिम्मेदार लोग इन सब चीजों के लिए कब जागरूक होंगे आखिरकार पैदल चलने वाला भी तो इंसान है वही जाम में फसी एम्बुलेंस और स्कूल बस भी जाम से जूझती नज़र आती है तकलीफ तब और होती है जब इन सभी चीजों को जिम्मेदार विभाग देखते हुए भी अनदेखी करते हैं फतेहपुर ज्वलगंज शहर से लेकर गाजीपुर फतेहपुर से बाहुवा रोड हमेशा भारी वहनों की आवागमन जारी रहता है टीएसआई साहब तो बस खाना पूर्ति करते देखे जाते है ।

बड़े वाहनों से हमेशा घिरे रहते हैं

जिससे सड़के भी खराब होती है

और कभी-कभी लोगों को अपनी जान भी गवानी पड़ती है


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here