हरिशंकर शर्मा
कानपुर। युवा नेता अभयपुरी को सपा युवाजन सभा का कानपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर कार्यकर्ताओ ने भारी संख्या में वाहन रैली निकाल कर उनका भव्य स्वागत किया। रैली जहां-जहां से होकर निकली लोगो ने मार्ग पर उनका फूल बरसा कर भव्य स्वागत किया।
सपा के युवा नेता अभयपुरी को युवाजन सभा का कानपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर कार्यकर्ताओ ने भारी संख्या में वाहन रैली निकाल कर उनका भव्य स्वागत किया। रैली का शुभारम्भ बिठूर के शनिदेव चौराहा से हुआ जो कि ब्रहमावर्त, नानाराव पार्क, चुंगी, रमेल नगर, बाकरगंज, भिडईया से होते हुए हिंगुपुर, फत्तेपुर, हदयपुर बैकुंठपुर, यश कोठी चौराहा, सिंहपुर, संभरपुर, नवाबगंज से चल कर गंगा बैराज पर समाप्त हुई। भव्य स्वागत रैली में 200 चौपहिया और दुपहिया वाहन शामिल रहे। स्वागत रैली जहां-जहां से भी निकली लोगो ने उनका फूल बरसा कर उनका जोरदार स्वागत किया। स्वागत समारोह रैली में मुख्य रूप से हरिओम पाण्डेय, राधवेन्द्र सिंह यादव, तौसीफ खान, नईम खान, बलराम यादव, कार्तिकेय शुक्ला, साधू यादव पूर्व ब्लाक प्रमुख, अभिषेक मौर्या प्रदेश अध्यक्ष सपा युवाजन सभा, कुलदीप यादव पूर्व प्रधान, विनय यादव ग्राम प्रधान, अजीत यादव, अजीत पाण्डेय, बलवीर यादव प्रधान बैकुंठपुर, आर्दश द्विवेदी, विभू समेत तमाम सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
देखे वीडियो।