प्रमुख संवाददाता अजहर उद्दीन फतेहपुर।अमौली विकास खंड ग्राम पंचायत कहिंजरा के ग्राम झलिया में लोगों को रास्ते से निकलना हुआ मुश्किल दलदल में तब्दील हुई रास्ता ग्रामीणों ने बताया कि गांव में मेन दो रास्ताये है जो की अहिरनपुर , कहिंजरा मार्ग में जाकर जुड़ती है जिससे सरहन की तरफ आने जाने वाले व गांव के लोगों को निकालने मे बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ता है और ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम प्रधान वेदप्रकाश साहू से कहने के बावजूद भी वो बनवाने को नजरंदाज कर देते है साथ ही ग्रामीणों ने बताया की दल-दल होने की वजह से बीमारियों का सामना करना पड़ता है व कही जाने के लिए इस गंगा जल में डुबकी लगाकर ही निकाला पड़ता है प्रधान जी की महिमा है जिसको हम लोग झेल रहे हैं इस बाबत जब ग्राम प्रधान वेदप्रकाश साहू से बात करने की कोशिश की गयी तो उन्होंने फोन उठाना मुनासिब नही समझा सचिव योगेद्र कुमार से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि नाली बनवाने का स्टिमेट था लेकिन पाइप लाइन की वजह से बंद करवा दिया है पाइप लाइन कंप्लीट हो जाये इसके बाद कार्य करवा दिया जायेगा