प्रमुख संवाददाता अजहर उद्दीन।जनपद फतेहपुर के मीटर रीडरों ने शासन से मांग की हमारा वेतन हर माह फिक्स किया जाए। और हमारा कई वर्षों से बकाया ईo पीo एफo व ईo एसo आईo दिया जाएl मीटर रीडर शासन का ध्यानाकर्षण कराते हुए जानकारी देना जा रहे हैं। सभी मीटर रीडर अपने-अपने क्षेत्र में मीटर रीडिंग करते हैं। लेकिन हर महीने वेतन के रूप में 2400 रुपए कभी 1500 रुपए ही प्राप्त होते हैं। और ई0 पी0 एफ0 का पैसा 27 महीने से किसी भी मीटर रीडर के खाते में नहीं पहुंचा। और ना ही मीटर रीडरों का ई0 एस0 आई0 कार्ड अभी तक बनाया गया। अतः शासन से मीटर रीडर आशा करते हैं। कि हमारे साथ न्याय किया जाए। और हर महीने हम सभी मीटर रीडरों को 15000 रूपए मानदेय के रूप में दिया जाए। यदि शासन हमारी मांग पूरी नहीं करेगा। हम सभी मीटर रीडिंग नहीं करेंगे। और लखनऊ भारी संख्या में आकर मुख्यमंत्री आवास के सामने अनशन करेंगे। इसलिए शासन से हमारा विनम्र निवेदन है कि हमारी मांगे पूरी कर हमें न्याय प्रदान करें।