भदोही के जिला अधिकारी आई ए एस गौरांग राठी बनाए गए उन्नाव के नए जिला अधिकारी

0
61

प्रमुख संवाददाता गिरीश चंद्र त्रिपाठी उन्नाव।जनपद की जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे का बुधवार की देर रात ट्रांसफर हो गया तो उन्होंने ने लंबा अवकाश ले लिया और उन्हें प्रतीक्षा रत कर दिया गया। उनके स्थान पर जनपद भदोही के जिला अधिकारी आई ए एस गौरांग राठी को उन्नाव का नया जिला अधिकारी बनाया गया है। गुरुवार की सुबह श्री राठी ले नें जनपद पहुंच कर कार्यभार ग्रहण कर लिया।बता दें कि 30 जुलाई 2022 को श्री मति दुबे ने फतेहपुर से आकर जिले का कार्यभार ग्रहण किया था। उसके बाद उन्होंने जिले में कई ऐसे महत्व पूर्ण कार्य किए जिन्हे सुनहरे अक्षरों में जनपद वासी याद रखेंगे।
जिले में कई सारे पार्क का नवीनीकरण, उन्नाव क्लब को नया रूप सहित गांधी नगर तिराहे पर सेल्फी प्वाइंट और सुंदर सा पानी का फव्वारा भी उन्ही की देन है।22 माह के कार्यकाल में जिले में हुई कई बड़ी कार्यवाही भी उन्होंने की।श्री मति दुबे ने बताया की वह लबे अवकाश पर जा रही है।आज गुरुवार को नवागत जिला अधिकारी नें कोषागार पंहुच कर कार्यभार ग्रहण कर लिया। जनपद के अधिकारियों कर्मचारियों नें पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।
24 सितंबर 2022 को आई ए एस गौरांग राठी को भदोही का जिला अधिकारी बनाया गया था।इससे पूर्व श्री राठी बनारस और अलीगढ़ जैसे महा नगरों में नगर आयुक्त के पद पर सेवा दे चुके हैं।
काशी विश्वनाथ मंदिर के कारीडोर निर्माण के समय श्री राठी का काफी योगदान रहा।
अब वह भदोही के बाद दूसरे जिले उन्नाव के जिला अधिकारी होंगे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here