प्रमुख संवाददाता अजहर उद्दीन फतेहपुर। कानून व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरूस्त करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने गुरूवार को आठ निरीक्षकों को इधर से उधर कर दिया। हुसैनगंज प्रभारी निरीक्षक रहे राजेंद्र सिंह को अब शहर कोतवाल की कमान सौंपी गई है।बताते चलें कि कई मामलों को लेकर पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह की महकमे में तबादला एक्सप्रेस चल पड़ी। उन्होने कल्यानपुर थाने के निरीक्षक संजय कुमार पांडेय को बिंदकी कोतवाली प्रभारी, मीडिया सेल प्रभारी रहे सुनील कुमार सिंह को किशनपुर थाना प्रभारी निरीक्षक, यूपी-112 के प्रभारी रहे राम केवल पटेल को हुसैनगंज थाने का नया प्रभारी बनाया गया है। हुसैनगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक रहे राजेंद्र सिंह को शहर कोतवाल की कमान सौंपी गई है। किशनपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश शाही अब पुलिस अधीक्षक वाचक होंगे। बिंदकी कोतवाली प्रभारी रहे संतोष सिंह को अपराध शाखा विवेचना सेल भेजा गया है। सदर कोतवाल रहे शमशेर बहादुर सिंह को मीडिया सेल प्रभारी बनाया है। अपराध शाखा में रहे ज्ञान सिंह को यूपी-112 का प्रभारी बनाया गया।