प्रमुख संवाददाता अजहर उद्दीन बकेवर/फतेहपुर, 28 फरवरी। बकेवर थाना के कस्बे में बीती मंगलवार की रात रास्ते मे खड़ी मोटरसाइकिल को हटाने को लेकर दो पक्षो में कहासुनी हुई थी, जिससे बाद विवाद बढ़ने पर यह कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गई।
बकेवर कस्बा निवासी विनय पटेल पुत्र बरसाती लाल ने बकेवर थाने में शिकायती पत्र देकर बताया कि कल शाम उनके बड़े भाई प्रमोद पटेल ने सड़क पर खड़ी मोटरसाइकिल को हटाने के लिए कस्बे के ही निवासी मनीष पटेल पुत्र कल्लू से कहा था, जिस बात से उग्र होकर मनीष अपने मामा के लड़के नामित पटेल निवासी मुरारपुर के साथ उनके घर पर आ धमका और गालियाँ देने लगा। जिसका विरोध करने पर उन दोनों लोगों ने हम दोनों भाइयों विनय व प्रमोद पर हॉकी, डंडों से मारा पीट करने लगे। मौके पर लोगो का जमावड़ा देख दोनों आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए हुए।
थानाध्यक्ष योगेश कुमार सिंह ने बताया कि विनय पटेल ने तहरीर दी है, जिस आधार पर दोनों भाइयों का मेडिकल कराकर मुकदमा पंजीकृत किया गया है, आगे की कार्यवाही की जा रही है।