कान्हा गौशाला में एक अनोखा दृश्य,अब प्रतिदिन नहलाए जाएंगें गौवंश

0
51

प्रमुख संवाददाता अजहर उद्दीन फतेहपुर। जनपद के थाना राधानगर क्षेत्र के अंतर्गत एफसीआई के पास बने सब्जी मंडी के ठीक पीछे नगरपालिका की कान्हा गौशाला में दिन प्रतिदिन अनोखे दृश्य देखने को मिलते हैं।जहां आपको बताते चलें कि जनपद में कई गौशालाएं संचालित हैं, जिसमें आए दिन किसी न किसी समस्या को लेकर खबर प्रकाशित होती रहती है। वहींं इसी बीच में कान्हा गौशाला में सचिव सागर के द्वारा आज 28 फरवरी से एक अनोखा कार्य किया जाने लगा है।जहां सचिव सागर ने बताया कि ठंड समाप्त होने के बाद अब प्रतिदिन सभी गौवंशों को उनके द्वारा नहलाया जाएगा जिससे सभी गौवंश साफ सुथरा दिखाई देंगी और जो छोटे छोटे कीड़े पड़ जाते हैं उससे भी निजात मिल सकेगा।आपको बताते चलें कि इस गौशाला में कुल 450 गौवंश और 200 नंदी महाराज हैं। वहीं सचिव सागर ने जनपद में संचालित गौशालाओं के सचिवों से भी यही आग्रह किया है कि अगर सभी गौशालाओं में यही कार्य होने लगेगा तो सभी गौवंश स्वस्थ रहेगा और बीमारी से बहुत हद तक निजात मिल सकता है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here