प्रमुख संवाददाता अज़हर उद्दीन फतेहपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश पुलिस की अवस्थापना, सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु प्रदेश में 148 निर्माण कार्यों के लोकार्पण व शिलान्यास वर्चुअली किया। जिसके क्रम में जनपद के थाना कोतवाली पर केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरजंन ज्योति की गरिमामयी उपस्थिति में जनपद के साइबर क्राइम थाना स्थित चांदमारी खंभापुर राधानगर सहित जनपद के 21 थानों पर स्थापित साइबर हेल्प डेस्क का शुभारंभ किया। साथ ही जनपद के थाना औंग, कल्यानपुर, मलवां, कोतवाली नगर, थरियांव एवं थाना खागा में मेडिकल कक्ष मय प्रसाधन का शिलान्यास किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल, विधायक जहानाबाद राजेंद्र पटेल समेत संभ्रान्त व्यक्तियों सहित आम जनमानस उपस्थित रहे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा, क्षेत्राधिकारी नगर वीर सिंह, क्षेत्राधिकारी साइबर/अपराध सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।