महाविद्यालय में छात्र छात्राओं को वितरण किए गए स्मार्ट फोन

0
58

प्रमुख संवाददाता गिरीश चंद्र त्रिपाठी उन्नाव।क्षेत्रीय विधायक श्रीकांत कटियार ने आज बांगरमऊ नगर स्थित अब्दुल गफ्फार महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं को निःशुल्क स्मार्टफोन वितरित किया। उन्होंने कहा कि यह उपकरण छात्र छात्राओं को स्मार्ट बनाने का काम करेगा।
महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में विधायक श्री कटियार ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार ने आपको स्मार्ट फोन देकर स्मार्ट बनाने का निर्णय लिया है। जिसके जरिए छात्र छात्राएं एक बटन दबाकर मनचाही शैक्षिक सामग्री प्राप्त कर प्रतियोगी परीक्षाओं की अच्छी तरह से तैयारी कर सकते हैं। उन्होंने दावा किया कि पूरे विश्व में सबसे अधिक युवावर्ग भारत देश मे है। जिन्हें सरकार स्मार्टफोन उपलब्ध कराकर उन्हें सशक्त बना रही है। इसके पूर्व विधायक कटियार ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में रामनरेश कुशवाहा,प्रमेश चौधरी,जयपाल पटेल,अखिलेश सिंह एवं महाविद्यालय के सभी अध्यापक मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here