निर्माण कार्य मे हुई लापरवाही तो सम्बन्धित अधिकारी होंगे जिम्मेदार-डीएम

0
56

प्रमुख संवाददाता गिरीश चंद्र त्रिपाठी उन्नाव। जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता मे विकास भवन सभागार में जनपद में 50 लाख से अधिक की लागत के निर्माणाधीन कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गयी।इस अवसर पर डीएम नेे जलनिगम ग्रामीण/शहरी, लोक निर्माण विभाग, यूपीएससीएल, सीएनडीएस, पर्यटन, आवास विकास आदि कार्यदायी संस्थाओं द्वारा कराये जा रहे कार्यों की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने समस्त कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए कि रू0 50 लाख से अधिक लागत के निर्माणाधीन कार्यों पर विशेष ध्यान दें और समस्त निर्माण कार्य निर्धारित मानकों के अनुरूप, समयबद्धता तथा गुणवत्ता के साथ जल्द पूर्ण कराए।

डीएम की अध्यक्षता मे 50 लाख से अधिक के निर्माणाधीन कार्यों की हुई समीक्षा

धनावंटन के बाद भी कम प्रगति वाले निर्माण कार्यों को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराए जाएं अन्यथा कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया है कि निर्माण कार्यो में किसी भी स्तर पर लापरवाही को बहुत ही गंभीरता से लिया जाएगा और संबंधित विभाग के अधिकारी उसके लिए पूर्ण रूप से जिम्मेदार होंगे।
इस अवसर पर सीडीओ प्रेम प्रकाश मीणा, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) विकास कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 सत्यप्रकाश, अधिशाषी अभियन्ता सिंचाई, अधिशाषी अभियन्ता जलनिगम शहरी, पर्यटन सूचना अधिकारी संतोष कुमार सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि गण आदि मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here