जुआड़ियो ने कराई पुलिस की दिन भर परेड फड़ से महज दो लोगों को ही किया गिरफ्तार चार फरार

0
40

प्रमुख संवाददाता अजहर उद्दीन असोथर फतेहपुर। समाचार पत्र में प्रकाशित खबर को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अफसरों के निर्देश पर असोथर पुलिस सरकंडी के जंगलों में दिनभर हांफती रही। छापेमारी करते हुए दो जुआड़ियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान मौजूद चार जुआड़ी और साहूकार भाग गए। पुलिस ने मौके से 1830 रूपये और तलाशी में 240 रूपये, ताश के पत्ते और एक एचएफ डीलक्स हीरो नंबर यूपी 71 जेड 7671 को कब्जे में लिया है। थाना प्रभारी के मुताबिक शातिरों के खिलाफ जुआं अधिनियम के तहत लिखापढ़ी की जा रही है।

बताते चलें कि थाने के ऊदलपुर और मैकुआपुर नाला के बीच लंबे समय से जुआं की फड संचालित हो रही है। जहां जनपद व बांदा समेत आसपास के जुआड़ी और साहूकारों की भीड़ लगती है। समाचार पत्र ने सोमवार के अंक में सरकंडी और ऐझी में जुआ संचालित किए जाने की खबर प्रकाशित किया था। मामले को संज्ञान में लेते हुए सीओ ने थाना प्रभारी को कड़ी कार्रवाई के निर्देश देते हुए धरपकड़ के निर्देश दिए थे। थाना प्रभारी विनोद कुमार मौर्या ने बताया कि सरकंडी में छापेमारी कर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए राजेंद्र कुमार पुत्र रामकृपाल निषाद, राजेश निषाद पुत्र रामलखन निषाद निवासी खाटू का डेरा मजरे सरकंडी से पूछतांछ कर अन्य चार मौजूद रहे जुआड़ियों के नाम ननकवा गौतम पुत्र रामौतार निवासी मैकुआपुर, पिंटू साहू पुत्र रमेश चंद्र साहू निवासी नगर पंचायत असोथर, सुरेश निषाद पुत्र अज्ञात, राकेश निषाद पुत्र अज्ञात निवासी कठौता नगर पंचायत असोथर के खिलाफ जुआं अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना क्षेत्र में जुएं की फड़ किसी भी दशा में नहीं संचालित होने दी जाएंगी।
इनसेट-
गिरफ्तारी पर उठे सवाल
लोगों का कहना है कि जुएं की फड़ में जहां दर्जनों लोग खेलते हैं। वहीं लव लश्कर के साथ दिन भर सरकंडी क्षेत्र में छापेमारी करने वाली पुलिस के हांथ महज दो लोगों की ही गिरफ्तारी से सवाल उठते नजर आ रहे हैं। पुलिस के चुस्त दुरुस्त जवानों के फिटनेस पर भी सवाल उठ रहे हैं। लव लश्कर के साथ गई पुलिस के जवान आखिर क्या कर रहे थे?


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here