व्यापार मंडल ने पालिका ईओ को सौंपा ज्ञापन

0
49

प्रमुख संवाददाता अजहर उद्दीन फतेहपुर। शहर क्षेत्र की जनसमस्याओं को लेकर सोमवार को उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने नगर पालिका परिषद कार्यालय पहुंचकर अधिशाषी अधिकारी समीर कुमार कश्यप को ज्ञापन सौंपकर सभी मांगों को पूरा किए जाने की आवाज उठाई। उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष मनोज साहू की अगुवाई में व्यापारी नगर पालिका परिसर पहुंचे। जहां ईओ को ज्ञापन सौंपकर बताया कि शहर में व्यस्ततम बाजारों एवं सार्वजनिक स्थलों पर व्यापारीगणों और ग्राहकों हेतु सार्वजनिक शौचालय आवंटित नहीं है और जहां पर आवंटित है वहां शौचालय में ताला बंद है जिससे लोगों को खुले में मूत्र विसर्जन और शौच के लिए बाध्य होना पड़ता है। राह में महिलाओं या पुरुष के आवागमन से असहजता की स्थिति बन जाती है जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। इस पर तत्काल कार्यवाही की आवश्यकता है। शहरी क्षेत्र में मच्छरों का काफी प्रकोप है। जिसका मुख्य कारण निर्मित नालों में जलभराव और नियमित विभिन्न क्षेत्रों में फॉगिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव नहीं होना है जिसके कारण

मच्छर जनित बीमारियों से लोगों के जन धन दोनों की क्षति हो रही है। व्यवसायिक स्थलों पर स्तनपान गृह स्थापित करने की आवश्यकता है जिससे यहां पर आने वाली माताएं आवश्यकता पड़ने पर शिशु को बेझिझक स्तनपान करवा सकें। शहर के व्यस्ततम सड़कों एवं बाजारों पर पार्किंग सुविधा उपलब्ध करवाई जाएं जिससे व्यापार हित में लोगों की दुकानों के सामने वाहनों के खड़े होने के कारण ग्राहक और दुकानदार को चालान या अन्य समस्या का सामना न करना पड़े। शहरी क्षेत्र में स्थित कुओं को संरक्षित करते हुए वहां नियमित साफ सफाई और रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था करवाई जाएं जिससे शादी आदि उत्सवों में कुआं पूजन करने में लोगो को असुविधा का सामना न करना पड़े। इस मौके पर संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा, युवा जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार तिवारी, संदीप श्रीवास्तव, आशीष सिंह, जय किशन, रवि गुप्ता, सलामत अली, सौरभ गुप्ता, प्रशांत सिंह चैहान, सुहेल अहमद, रामनरेश गुप्ता, सेराज अहमद खान, विश्वास राज, तेज प्रताप सिंह, अभिषेक साहू, इसराइल, आफाक, अनवर इलाही भी उपस्थित रहे।

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here