संवाददाता घाटमपुर। कानपुर के साढ़ में निर्माणाधीन डिफेंस कारिडोर की पहली यूनिट का उद्घाटन रविवार दोपहर पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा डिफेंस कारिडोर की पहली यूनिट का उद्घाटन किया,जिसके बाद उन्होंने मौजूद मंत्री और कर्मचारियों को संबोधित करने के बाद निर्माणाधीन हथियार व कारतूस का अवलोकन किया है, जिसके बाद मुख्यमंत्री लखनऊ वापस लौट गए साढ़ क्षेत्र के लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हमे उम्मीद है, कि डिफेंस कारिडोर से हमारे क्षेत्र का विकास होगा। क्षेत्र के पढ़े लिखे युवको को रोजगार का अवसर मिलेंगे उन्होंने कहा कि कारिडोर के उद्घाटन होने के बाद से उन्हे उम्मीद है, कि क्षेत्र में खराब पड़ी सड़को का भी निर्माण होगा। और आसपास व्यवस्थाओं में सुधार होगा। डिफेंस कारिडोर उद्घाटन समारोह में सीएम के आने की जानकारी पर लोग करिडोर की बाउंड्रीवाल के किनारे घंटो मुख्यमंत्री की एक झलक पाने के लिए खड़े धूप में इंतजार करते रहे। कारिडोर के आसपास के मकानों की छतों में चढ़कर लोगों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को के वाक्तब्य को सुना,हेलीपैड के आसपास मौजूद युवा और कर्मचारियों ने हेलीकॉप्टर उतरते ही फोटो खींचते हुए वीडियो बनाते दिखे, हेलीपैड की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों ने उन्हें पीछे हटाते हुए सुरक्षा बहाल की सीएम की सुरक्षा में चूक, दो राउंड कारिडोर के ऊपर घूमा सी एम योगी का हेलीकॉप्टर,सेनाध्यक्ष के हेलीकॉप्टर उतरने के बाद सीएम योगी को जिस हेलीकॉप्टर हेलीपैड में उतरना था, वहां हेलीपैड के पास एक पेड़ खड़ा था, जिसे सीएम के हेलीकॉप्टर आने के दौरान काटकर हटाया गया। इस दौरान सीएम का हेलीकाप्टर ने दो राउंड साढ़ डिफेंस कारिडोर के ऊपर घूमता रहा, जिसके बाद हेलीकॉप्टर हेलीपैड पर उतरकर सीएम उद्घाटन समारोह में शामिल हुए। डिफेंस कारिडोर उद्घाटन में शामिल होने आए सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पाण्डेय का हेलीकॉप्टर वापस जाने के दौरान खराब हो गया। हेलीकॉप्टर पहले स्टार्ट हुआ फिर आई तकनीकी खराबी के चलते सेनाध्यक्ष ने दूसरा हेलीकॉप्टर बुलाया जिससे वह वापस लौटे। लखनऊ से टेक्निकल टीम को बुलाया गया है। जो हेलीकॉप्टर में आई खराबी को ठीक करेगी।
घाटमपुर एसीपी ने बताया कि सेनाध्यक्ष का हेलीकॉप्टर में खराबी आई थी जिसके बाद दूसरा हेलीकॉप्टर बुलाकर वापस उन्हें भेजा गया है। खराब खड़े हेलीकॉप्टर को ठीक कराने के लिए टेक्निकल टीम को लखनऊ से बुलाया गया है।