लोकसभा निर्वाचन एवं आकस्मिक परिस्थितियों के द्रष्टिगत दंगा बलवा नियंत्रण हेतु किया गया अभ्यास

0
50

प्रमुख संवाददाता गिरीश चंद्र त्रिपाठी उन्नाव।आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन एवं आकस्मिक परिस्थितियों व आगामी त्योहारों में सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था व समाज में सुरक्षित/भयमुक्त वातावरण बनाने के लिये आज एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना के नेतृत्व व एडिशनल एसपी उत्तरी अखिलेश सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में चांदमारी बट कांशीराम में अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ दंगा नियन्त्रण का पूर्वाभ्यास किया गया। इस दौरान जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीयो, समस्त थाना प्रभारीयो, प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन मय पुलिस बल द्वारा विधि विरुद्ध भीड़ को तितर बितर करने के लिये रबर बुलेट गन, लाठी चार्ज, आंसू गैस के गोले एंटी राइट गन, टियर गैस गन, हैंड ग्रेनेड आदि शस्त्रों के संबन्ध जानकारी साझा करते हुए बलवा ड्रिल का अभ्यास किया गया। साथ ही समस्त सर्किल के पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधाकरी नगर, क्षेत्राधिकारी सफीपुर, क्षेत्राधिकारी पुरवा व क्षेत्राधिकारी बीघापुर के द्वारा दंगाइयों/बलवाइयों पर एंटी राइट गन, टियर गैस गन, हैंड ग्रेनेड, टियर स्मोक सेल, नेट आदि के प्रयोगों के समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में अवगत कराया गया तथा फायर ब्रिगेड की गाड़ियों का इन परिस्थितियों में किस प्रकार प्रयोग करना है, की जानकारी दी गई। ताकि किसी भी विषम परिस्थिति में सिखलाये गये तरीकों से ऐसी परिस्थितियों का अच्छे से सामना किया जा सके। दंगा/बलवा नयंत्रण ड्रिल में करीब 350 अधिकारी /कर्मचारीयो द्वारा भाग लिया गया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here