विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना ने किया ओरायन द स्कूल की नई शाखा का उद्घाटन

0
63

संवाददाता हिमांशु मिश्रा कानपुर। महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत , ओरायन द स्कूल जो कि पिछले 15 वर्षों से मीरपुर कैंट कानपुर में स्थित है इसकी नई शाखा सुभौली गांव ,तहसील नरवल कानपुर नगर का उद्घाटन रविवार दोपहर मा0 सतीश महाना विधानसभा अध्यक्ष उत्तर प्रदेश के द्वारा संपन्न किया गया कार्यक्रम में डॉ0 अवध दुबे (वरिष्ठ नेत्र सर्जन एवं अध्यक्ष आर के देवी मेमोरियल अस्पताल) एवं विकास माथुर (अधिवक्ता इलाहाबाद उच्च न्यायालय सदस्य बार काउंसलिंग ऑफ इंडिया) विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे मा.सतीश महाना जी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह विद्यालय क्षेत्र के लोगों को उत्कृष्ट शिक्षा देने में एवं क्षेत्र की शिक्षा प्रगति में अपना महत्वपूर्ण योगदान देगा और बच्चों के सर्वांगीण विकास में अपनी अहम भूमिका निभायेगा मो0 आरिफ खान सचिव ओरायन एजुकेशन सोसाइटी ने कहा कि यह विद्यालय बच्चों की योग्यता एवं रुचि के अनुसार उनका उच्चतम शिखर तक पहुंचने में हर संभव प्रयास करेगा इस अवसर पर राजीव उपाध्याय अनूप जायसवाल, किरण पांडे, (प्रधान सुभौली)महेश अरोड़ा, आसिफ खान, मौजूद रहे


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here