प्रमुख संवाददाता गिरीश चंद्र त्रिपाठी उन्नाव।जनपद के बांगरमऊ क्षेत्र के ग्राम ततियापुर के ग्रामीणों ने गांव में स्थित गोशाला से दो संदिग्ध गो तस्करों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। जबकि दो लोग अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकले। पुलिस ने पकड़े गए दोनों गो तस्करों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर अदालत भेज दिया।कोतवाली बांगरमऊ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ततियापुर के यूकेलिप्टस के बागों और जंगलों में बीते करीब एक वर्ष से पशुओं के अवशेष और कंकाल मिल रहे थे। साथ ही पशुपालकों के पशु और गोशाला के मवेशी भी रहस्यमय ढंग से गायब हो जाते थे। इसीलिए गोशाला का केयर टेकर और पशुपालक रातों में जागकर निगरानी कर रहे थे।
बीते शुक्रवार की रात करीब 11 बजे बाइक सवार चार लोग गोशाला के निकट पहुंचे और गायों की चोरी का प्रयास करने लगे। तभी पशुपालकों के शोर मचाने पर अन्य ग्रामीण दौड़े और एक गो तस्कर को गोशाला के निकट से तथा एक को भागने के दौरान पकड़ लिया। जबकि दो तस्कर बाइक से रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। सूचना पाकर पहुंचे कोतवाली प्रभारी राजकुमार और नगर चौकी प्रभारी राजेश मिश्रा ने पशुपालकों के चंगुल से दोनों गो तस्करों को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आए। पुलिस ने गौशाला के केयर टेकर श्याम मोहन पुत्र हेमंचल की तहरीर के आधार पर गो तस्कर मो सलाम पुत्र मो गुलाम निवासी गोंडा टोला बांगरमऊ तथा सलमान पुत्र मुसर्रत निवासी ग्राम रघुराम पुर थाना बांगरमऊ कोतवाली के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया है। जबकि पुलिस ने मौके से भागे अजमेरी निवासी कस्बा कुरसठ थाना आसीवन और हसीन निवासी मोहल्ला गोंडा टोला बांगरमऊ की तलाश करने में जुटी है।