हाईकोर्ट से वापस लौट रहे मुख्य वादी को बम से उड़ाने की मिली धमकी फतेहपुर में पाकिस्तान से आई व्हाट्सएप कॉल

0
64

प्रमुख संवाददाता अजहर उद्दीन फतेहपुर।जिले में श्री कृष्ण जन्मभूमि के मुकदमे की पैरवी कर हाईकोर्ट से वापस लौट रहे मुख्य वादी को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी व्हाट्सएप कॉल पर दी गई। कॉलर ने खुद को पाकिस्तान के एक आतंकवादी संगठन का सदस्य बताते हुए हिंदुस्तान विरोधी नारेबाजी भी की है। इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार वृंदावन श्रीमद माहेश्वरी धाम मां शाकुंभरी पीठाधीश्वर वृंदावन मथुरा के रहने वाले भृगुवंशी आशुतोष पांडेय मथुरा के कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं। साथ ही इलाहाबाद हाईकोर्ट में श्री कृष्ण जन्मभूमि बनाम शाही मस्जिद ईदगाह के विचाराधीन मुकदमें में श्रीकृष्ण जन्मभूमि के मुख्यवादी और पक्षकार भी हैं। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में उपरोक्त मामले की तारीख थी। मुकदमे की पैरवी में आशुतोष पांडेय हाई कोर्ट गए थे। मामले की सुनवाई के बाद शाम को वापस मथुरा जा रहे थे। इस दौरान कार में उनके साथ श्रीकृष्ण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष डावर और करन शर्मा भी थे। जैसे ही शाम को फतेहपुर शहर के बॉर्डर पर पहुंचे। तभी करीब 7.45 बजे उनके मोबाइल फोन पर एक व्हाट्सएप कॉल आई। फोन रिसीव करने पर कॉलर ने उक्त मुकदमें को वापस न लेने पर बम से उड़ाने की धमकी दी है। साथ ही हिंदुस्तान विरोधी नारे लगाते हुए गाली गलौज भी की।

श्रीकृष्ण जन्मभूमि के मुख्य वादी आशुतोष पांडेय।

सर्विलांस में लगाया मोबाइल नंबर एसएसआई संतोष कुमार ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है। सर्विलांस के माध्यम से मोबाइल नंबर कहां का है पता लगाया जा रहा है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here