इंडिया गठबंधन नेताओं को पुलिस ने रोका, हल्की झड़प पुलिस व समीक्षा अधिकारी की परीक्षा का पेपर लीक होने पर भड़के 

0
66

पटेलनगर चौराहे पर नेताओं को रोकती पुलिस

प्रमुख संवाददाता अजहर उद्दीन फतेहपुर। उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा व समीक्षा अधिकारी की परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद इंडिया गठबंधन के नेता परीक्षार्थियों संग कलेक्ट्रेट ज्ञापन देने जा रहे थे। जिन्हें पटेलनगर चौराहे पर पुलिस ने रोक लिया। जिससे नेताओं व पुलिस के बीच हल्की झड़प भी हुई। इसके बाद पुलिस ने प्रगतिनिधि मंडल को कलेक्ट्रेट जाने दिया। तत्पश्चात नेताओं ने राज्यपाल को संबोधित मांगों का एक ज्ञापन एएसडीएम को सौंपकर पेपर लीक होने की सीबीआई जांच कराए जाने की मांग उठाई। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शिवाकांत तिवारी एवं सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेंद्र यादव एडवोकेट की अगुवाई में सैकड़ों की संख्या में युवा जुलूस निकालकर पटेल नगर पहुंचे तो वहां पर भारी संख्या में मौजूद पुलिस बल ने रोक दिया। जुलूस रोकने को लेकर हल्की फुल्की झड़प के बाद नेताओं ने सख्ती दिखाई तो कुछ लोगों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर राज्यपाल के नाम एएसडीएम को ज्ञापन दिया। ज्ञापन देने के बाद कांग्रेस नेता शिवाकांत तिवारी ने कहा कि अभी हाल ही में प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती के लिए 60 हजार पदों पर परीक्षा कराई। जिसमें करीब 48 लाख युवाओं ने आवेदन किया था। जिसका पेपर लीक हो गया। इसी तरह समीक्षा अधिकारी की परीक्षा भी रद्द करा दी गई। जबकि युवा हजारों रुपये खर्च कर आवेदन करता है। सरकार परीक्षा कराने के पहले बड़े लोगों के पास पेपर भेज देती है। मांग किया कि दोनों परीक्षा दोबारा करायी जाएं। जिसका आने जाने व अन्य खर्च को निःशुल्क रखा जाए। उधर प्रदेश सरकार ने शनिवार की दोपहर पुलिस आरक्षी परीक्षा को रद्द करते हुए छह माह में दोबारा परीक्षा कराए जाने के जहां निर्देश जारी किए हैं वहीं परीक्षार्थियों को आने व जाने के लिए ट्रेन व बसें निःशुल्क किए जाने के भी आदेश पारित किए गए हैं। इस मौके पर शीलू यादव, सनी प्रजापति, रोहित तिवारी, अनुराग, शुभम, शैलेन्द्र यादव, राज सिंह यादव, उदय वीर यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here