एनएसएस के सात दिवसीय शिविर की हुई शुरुआत

0
52

प्रमुख संवाददाता गिरीश चंद्र त्रिपाठी उन्नाव।डी एस एन कॉलेज उन्नाव के द्वारा आयोजित एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर की शुरुआत चंद्रपाल सिंह पूर्व माध्यमिक विद्यालय गलगलहा में शुक्रवार को हुई।कार्यक्रम का उद्घाटन गांव के प्रधान प्रमोद शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के रूप में शामिल लेफ्टिनेंट रवि रंजन , लेफ्टिनेंट डॉ विपिन सिंह स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती शशि मैडम ने सरस्वती माता का पूजन करके किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ रचना त्रिवेदी ने आए हुए सभी अतिथियों एवम स्वयं सेवियों का स्वागत किया। डॉ विपिन सिंह ने छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के मुख्य उद्देश्य बताएं और कहा की समुदाय के मध्य सेवा की भावना से कार्य करें । रवि रंजन ने सभी को एक दिन के लिए औद्योगिक प्रशिक्षण देने का वादा किया। प्रधान प्रमोद शर्मा ने सभी स्वयंसेवियों को शुभकामनाएं दी एवं शशि मैंडम ने सभी छात्र-छात्राओं को अनुशासित रहने के लिए प्रेरित किया ।

स्वयंसेवियों ने सरस्वती वंदना एवं लक्ष्य गीत गया और नृत्य भी प्रस्तुत किया।
अंत में एक मतदाता जागरूकता रैली भी निकाली गई।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here